कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ : प्रदीप बलमुचु
संवाददाता,जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस परिवार की ओर से साकची पलंग मार्केट स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास शनिवार को प्रदीप बलमुचु का स्वागत किया. इसका नेतृत्व विजय यादव एवं चिन्ना राव ने किया. उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए बलमुचु ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. विधान सभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता पूरी […]
संवाददाता,जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस परिवार की ओर से साकची पलंग मार्केट स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास शनिवार को प्रदीप बलमुचु का स्वागत किया. इसका नेतृत्व विजय यादव एवं चिन्ना राव ने किया. उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए बलमुचु ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. विधान सभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से काम करें. यहां से करीब 250 मोटर साइकिल पर सवार कार्यकर्ता जुलूस के रूप में प्रदीप बलमुचु के साथ बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय पहुंचे. वहां भी उनका स्वागत किया गया. कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राकेश साहू, संजीव श्रीवास्तव, रियाज खान, नसरीम बेगम, शिखा चौधरी, अतुल गुप्ता, राजेश चौधरी, सन्नी सिंह, शिबू सिंह, अशोक उपाध्याय, गुरदीप सिंह, अमित, कृष्णा यादव, किशोर प्रभात, सूरज सिंह, चंदन सिंह, विमल सिंह, संजय यादव, अनिल कुमार सहित 300 से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद थे.