कायस्थ समाज ने मनाया चित्रगुप्त पूजा
फोटो जादू-1- भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा।जादूगोड़ा. यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित सामुदायिक विकास केंद्र के समीप चित्रगुप्त समिति, जादूगोड़ा द्वारा श्रीश्री चित्रगुप्त पूजा मनाया गया. कायस्थ समाज द्वारा वर्ष 1991 से यहां भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. पूजा के दौरान समिति द्वारा कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों के लिए एक […]
फोटो जादू-1- भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा।जादूगोड़ा. यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित सामुदायिक विकास केंद्र के समीप चित्रगुप्त समिति, जादूगोड़ा द्वारा श्रीश्री चित्रगुप्त पूजा मनाया गया. कायस्थ समाज द्वारा वर्ष 1991 से यहां भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. पूजा के दौरान समिति द्वारा कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों के लिए एक मिनट का मौन वत रखा. पूजा के बारे में यूसिल के तकनीकी निदेशक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रगुप्त भगवान का जन्म ब्रह्म के काया से हुआ है और इसलिए कायस्थ समाज के लोग उनके आदशार्ें और कर्तव्यों के प्रति अपनी आस्था दिखाने के लिए हर वर्ष यम् द्वितीय के दिन पूजा का आयोजन देश भर में करते हैं. पूजा को सफल बनाने में योगेन्द्र किशोर, एसके दास, एसएन प्रसाद, एसके सिन्हा, गोपाल लाल, अभिजित दास, डीके लाल कर्ण व आरके दास आदि लोग जुटे थे.