सांसद ने किया तीन विकास योजनाओं का शिलान्यास

फोटो जादू-2- स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास करते सांसद व अन्य।जादूगोड़ा. सांसद विद्युत वरण महतो ने शनिवार को जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के आसनबनी पंचायत के तीन विभिन्न स्थानों पर लगभग एक करोड़ 88 लाख की लागत से तीन विकास योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. सांसद सबसे पहले स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग कोल्हान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

फोटो जादू-2- स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास करते सांसद व अन्य।जादूगोड़ा. सांसद विद्युत वरण महतो ने शनिवार को जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के आसनबनी पंचायत के तीन विभिन्न स्थानों पर लगभग एक करोड़ 88 लाख की लागत से तीन विकास योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. सांसद सबसे पहले स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग कोल्हान प्रमंडल, चाईबासा द्वारा आसनबनी में लगभग एक करोड़ 75 लाख की लागत से बनने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. इसके बाद सांसद ने राजकीय कृत उच्च विद्यालय, आसनबनी में लगभग नौ लाख 60 हजार की लागत से चारदिवारी का शिलान्यास किया, इसके बाद धातकीडीह गांव में विधायक निधि से बनने वाली 350 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. इसकी लागत लगभग चार लाख 90 हजार है और यह सड़क सुरजीत हलधर के घर से चंद्रमोहन गोप के घर तक बनेगी. इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली, सड़क समस्या आम बात है. वहीं इससे भी जरूरी काम स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण है. गांव में दूर-दूर तक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण ग्रामीण बिना इलाज के दम तोड़ देते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. इस मौके पर विधायक एम सरदार, जिला परिषद करुणा मंडल, पंचायत समिति सदस्य मंजूरानी महतो, चिंटू सिंह, गुरदीप सिंह, असित मंडल आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version