जिले में लगेंगे 7163 मतदानकर्मी
पूर्वी सिंहभूम जिला : एक नजर में कुल विधान सभा क्षेत्र : छहकुल बूथ: 1628कुल वोटर : 6,12,234 ————————- कार्मिक कोषांग गठित- इवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग पूर्ण- कर्मचारियों का प्रथम एवं द्वितीय इवीएम प्रशिक्षण पूर्ण- 12 कोषांग के नोडल ऑफिसर तय- सोमवार तक गठित होंगे अन्य कोषांग——————–वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के छह विधान सभा क्षेत्र […]
पूर्वी सिंहभूम जिला : एक नजर में कुल विधान सभा क्षेत्र : छहकुल बूथ: 1628कुल वोटर : 6,12,234 ————————- कार्मिक कोषांग गठित- इवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग पूर्ण- कर्मचारियों का प्रथम एवं द्वितीय इवीएम प्रशिक्षण पूर्ण- 12 कोषांग के नोडल ऑफिसर तय- सोमवार तक गठित होंगे अन्य कोषांग——————–वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के छह विधान सभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान साढ़े सात हजार कर्मचारी लगाये जायेंगे. जिले में 1628 मतदान केंद्र है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार मतदान कर्मी की संख्या के आधार पर 6512 मतदान कर्मी लगेंगे. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10 प्रतिशत कर्मी रिजर्व रहंेगे. इसे मिलाकर कुल 7163 मतदान कर्मी रहंंेगे. लोक सभा चुनाव मंे कर्मचारियों की अनुपस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विधान सभा चुनाव में अतिरिक्त कर्मचारियों को रिजर्व रखने की तैयारी में है. विधान सभा चुनाव की पूर्व तैयारी की जा चुकी है. मतदानकर्मियों की सूची तैयार की जा चुकी है. निर्वाचन विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार चुनाव को देखते हुए जल्द ही कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी जायेगी. आरओ कोषांग, इवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग गठन का ड्राफ्ट तैयार किया जा चुका है और सोमवार तक उसका गठन कर लिया जायेगा. चुनाव की घोषणा होने के साथ प्रशासनिक सक्रियता बढ़ गयी है. शनिवार को छुट्टी होने के बावजूद निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिये.