नदी में गंदगी, फ्लैट की छत पर करेंगे छठ फोटो मनमोहन

संवाददाता, जमशेदपुर लोक आस्था का महा पर्व छठ की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. छठ घाटों की दयनीय स्थिति और साफ-सफाई की रफ्तार धीमी होने के वजह से फ्लैट में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने इस बार छत पर ही सामूहिक रूप से छठ करने का निर्णय लिया है. ———विजया ग्रीन अर्थ ( फोटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुर लोक आस्था का महा पर्व छठ की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. छठ घाटों की दयनीय स्थिति और साफ-सफाई की रफ्तार धीमी होने के वजह से फ्लैट में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने इस बार छत पर ही सामूहिक रूप से छठ करने का निर्णय लिया है. ———विजया ग्रीन अर्थ ( फोटो है )डिमना रोड स्थित विजया ग्रीन अर्थ में रहने वाले लोग छतों की साफ-सफाई कर अस्थायी तालाब का निर्माण कर रहे हैं. गिरिजा देवी, विभा सिंह, रेखा सिंह, पिंकी सिंह समेत अन्य व्रत धारी संयुक्त रूप से घाट बना कर पूजा करेंगे. उनका कहना कि नदी की साफ-सफाई नहीं होती है. और काफी भीड़ रहती है. छोटे बच्चों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. ——–राजेंद्र नगर, साकची ( फोटो नहीं है )साकची स्थित राजेंद्र नगर के राजेश भारती ने कहा कि इस बार वे छत पर छठ घाट का निर्माण कर रहे हैं. नदी में गंदगी की वजह से इस तरह का निर्णय लिया गया है. ——-वाटिका ग्रीन सिटी डिमना ( फोटो है ) मानगो डिमना रोड स्थित वाटिका ग्रीन सिटी के लोग भी फ्लैट की छत पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे. वाटिका ग्रीन सिटी निवासी नेहा सिन्हा ने कहा कि नदी में गंदगी के साथ जगह घेरना पड़ता है. कई नदी तट पर घाट की बिक्री भी होती है. इस कारण हमने यह निर्णय लिया है. यहां नेहा सिन्हा, रेखा, सरिता और सुनीता समेत कई अन्य छठ पर्व कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version