बर्मामाइंस : अलमारी से लाखों के गहने चोरी

– तीन मोबाइल फोन घर की सीढ़ी पर मिला- बर्मामाइंस थाने में लिखित शिकायत दर्ज संवाददाता, जमशेदपुर बर्मामाइंस थानांतर्गत कैलाश नगर निवासी प्रभाकर भगत के घर से लाखों रुपये के गहने चोरी कर ली गयी. घटना की लिखित शिकायत बर्मामाइंस थाना में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीपावली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

– तीन मोबाइल फोन घर की सीढ़ी पर मिला- बर्मामाइंस थाने में लिखित शिकायत दर्ज संवाददाता, जमशेदपुर बर्मामाइंस थानांतर्गत कैलाश नगर निवासी प्रभाकर भगत के घर से लाखों रुपये के गहने चोरी कर ली गयी. घटना की लिखित शिकायत बर्मामाइंस थाना में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीपावली की रात भोजन के बाद प्रभाकर, उनकी पत्नी और बच्चे सोने चले गये. रात के करीब 2.30 बजे मकान मालिक ने हल्ला कर प्रभाकर को जगाया. उसने बताया कि घर की सीढ़ी पर तीन मोबाइल फोन गिरे हैं. इनमें से एक उसकी बेटी और एक प्रभाकर का फोन था. उसके बाद प्रभाकर ने घर में रखी अलमारी देखा तो वह खुला हुआ था. साथ ही उसमें रखे सोना-चांदी के गहने गायब थे. आस पास की गली में खोजने के बाद भी कहीं कुछ नहीं मिला. घर की सीढ़ी से मिले तीन मोबाइल में से एक मोबाइल प्रभाकर के पड़ोसी विकास कुमार का बताया जा रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि जल्दबाजी में भागने के दौरान चोरों के हाथ से मोबाइल फोन गिर गया होगा. प्रभाकर मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. वर्तमान में बर्मामाइंस के कैलाश नगर स्थित ललन शर्मा के मकान में किराया पर रहते थे. चोरी गये सामान सोने की चेन : तीन पीससोने का टॉप्स : छह पीस सोने की अंगूठी : तीन पीस चांदी की पायल : तीन जोड़ागोलमुरी : चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया,जेल जमशेदपुर. गोलमुरी पुलिस ने जनार्दन महतो को मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ कर जेल भेज दिया. जनार्दन महतो के पास से पुलिस ने सैंमसंग कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी मूल रूप से रिन पहाड़, राजमहल साहेबगंज का रहने वाला है.

Next Article

Exit mobile version