टाटा कमिंस के कर्मियों ने ग्रामीण बच्चों में बांटी सामग्री (फोटो टाटा कमिंस के नाम से)( अभी तसवीर नजर नहीं आयी है)
संवाददाता. जमशेदपुर टाटा कमिंस मेटेरियल विभाग के 80 कर्मचारी पिछले 17 वर्षों से सुदूर गांवों में जाकर दीपावली की खुशियां बांटते हैं. इसके लिए वे अपने वेतन से चंदा एकत्रित करते हैं. इस बार कर्मचारियों ने लुपुंगडीह एवं धानचटानी गांव में जाकर बच्चों के बीच मिठाई, दीया, मोमबत्ती, पटाखे, चॉकलेट आदि बांटे.
संवाददाता. जमशेदपुर टाटा कमिंस मेटेरियल विभाग के 80 कर्मचारी पिछले 17 वर्षों से सुदूर गांवों में जाकर दीपावली की खुशियां बांटते हैं. इसके लिए वे अपने वेतन से चंदा एकत्रित करते हैं. इस बार कर्मचारियों ने लुपुंगडीह एवं धानचटानी गांव में जाकर बच्चों के बीच मिठाई, दीया, मोमबत्ती, पटाखे, चॉकलेट आदि बांटे.