बांग्लादेश ब्लास्ट में शामिल था शीश महमूद

जमशेदपुर : बर्दवान बम विस्फोट मामले में आजाद नगर के रोड नंबर 12 स्थित एक घर से गिरफ्तार शीश महमूद बांग्लादेश का प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का एरिया कमांडर था. 2005 में महमूद के नेतृत्व में जेएमबी ने बांग्लादेश में तीन सौ स्थानों पर बम प्लांट किया था, इनमें से सिर्फ एक स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 5:19 AM
जमशेदपुर : बर्दवान बम विस्फोट मामले में आजाद नगर के रोड नंबर 12 स्थित एक घर से गिरफ्तार शीश महमूद बांग्लादेश का प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का एरिया कमांडर था. 2005 में महमूद के नेतृत्व में जेएमबी ने बांग्लादेश में तीन सौ स्थानों पर बम प्लांट किया था, इनमें से सिर्फ एक स्थान पर बम विस्फोट हुआ था. शेष बमों को बांग्लादेश की सेना एवं पुलिस ने बरामद कर लिया था.
इसके बाद बांग्लादेश रायफल ने जेएमबी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की.इसके बाद महमूद कई साथियों के साथ भाग कर भारत चला आया था. मुर्शिदाबाद समेत बंगाल के विभिन्न क्षेत्र में समय व्यतीत किया. इसके बाद जमशेदपुर पहुंचा. यहां कई स्थानों पर किराये के मकान में रहा. इस दौरान उसने पासपोर्ट, वोटर आइ कार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बनवा लिया. आजाद नगर रोड नंबर 12 से गिरफ्तारी के बाद महमूद से बर्दवान में एनआइए एवं बंगाल की एसआइटी ने लंबी पूछताछ की है.
शीश की पत्नी ने शहर छोड़ा
शीश महमूद की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी नाजिरा अपने चार बच्चों के साथ शनिवार की दोपहर शहर से चली गयी है. 22 अक्तूबर को गिरफ्तारी के वक्त नाजिरा शीश महमूद के साथ थी. शनिवार को शीश महमूद की गिरफ्तारी की खबर छपने के बाद नाजिरा सुबह में पति के बारे में जानकारी लेने आजाद नगर थाना गयी थी, लेकिन थाना प्रभारी से भेंट नहीं होने पर लौट आयी. इसके बाद वह कुछ जरूरी सामान एवं बच्चों को लेकर चली गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह टेंपो से स्टेशन गयी और वहां से बर्दवान चली गयी. शाम में आजाद नगर थाना प्रभारी जांच के लिए आजाद नगर रोड नंबर 12 स्थित तंजिल मंजिल पहुंचे. मकान मालिक असलम परवेज ने बताया कि वह घर बंद कर कहीं जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version