माहेवरी मंडल, जुगसलाई में दीपावली मिलन समारोह आयोजित, हुए कई कार्यक्रम

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर माहेश्वरी समाज ने जुगसलाई स्थित माहेश्वरी मंडल में रविवार को दीपावली मिलन का आनंद उठाया. समाज की एकजुटता को बनाये रखने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ महेश वंदना के साथ हुआ जिसकी प्रस्तुति निजम ने दी. इसके बाद पूजा धूत ने नृत्य के संग गणेश वंदना की प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर माहेश्वरी समाज ने जुगसलाई स्थित माहेश्वरी मंडल में रविवार को दीपावली मिलन का आनंद उठाया. समाज की एकजुटता को बनाये रखने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ महेश वंदना के साथ हुआ जिसकी प्रस्तुति निजम ने दी. इसके बाद पूजा धूत ने नृत्य के संग गणेश वंदना की प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जान्हवीं धूत ने झुमका गिरा रे…, सचिंता सारडा ने मिश्री का बाग लगा दे रसिया…, वहीं राधिका ने तीज-त्योहारों के दिन आयो…, श्लोका धूत ने छोटा बच्चा जान के हमको न समझाना रे…गीत नृत्य को लोगों का मन मोहा. कार्यक्रम के दूसरे चरण में समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग के रूप में 75 वर्षीय रामावतार आगीवाल को सम्मानित किया गया. वहीं अध्यक्ष छितरमल धूत ने समाज के 12 मेधावी बच्चों को चांदी का सिक्का एवं प्रमाण देकर सम्मानित किया. इससे पहले मंडल के अध्यक्ष छितरमल धूत, सचिव महाबीर काबरा, उपाध्यक्ष पवन काबरा, जगदीश धूत, गोपाल बाइती, अरूण धूत, संतोष धूत, उषा सारडा, उर्मिला सारडा ने संयुक्त रूप से भगवान शिव के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन कविता धूत ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश इनानी ने किया.

Next Article

Exit mobile version