आजसु से कालाचांद बेसरा को टिकट देने की मांग
सरायकेला. सरायकेला विधानसभा सीट से कालाचांद बेसरा को आजसू से टिकट दिये जाने की मांग विस के प्रखंड अध्यक्षों ने केंद्रीय कमेटी से की है. इस संबंध में आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरायकेला विस से कालाचांद बेसरा ही एकमात्र उम्मीदवार हैं, जो सरायकेला विस में मजबूती के साथ […]
सरायकेला. सरायकेला विधानसभा सीट से कालाचांद बेसरा को आजसू से टिकट दिये जाने की मांग विस के प्रखंड अध्यक्षों ने केंद्रीय कमेटी से की है. इस संबंध में आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरायकेला विस से कालाचांद बेसरा ही एकमात्र उम्मीदवार हैं, जो सरायकेला विस में मजबूती के साथ चुनाव लड़ सकते हैं. मांग करने वालों में सुनील महतो, सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष गुडुम सोरेन, राजनगर के सुधीर महतो, आदित्यपुर नगर के रितेश महतो, गम्हरिया के जगबंधु महतो शामिल हैं.