प्रबल महतो सड़क दुर्घटना में घायल (हैरी 9)
गुरुजी के राजनीतिक सलाहकार रह चुके हैं प्रबल महतोउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड आंदोलन से जुड़े प्रबल महतो रविवार को राजनगर के पास मुरुमडीह गांव में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए राजनगर के स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां से उन्हें टीएमएच में रेफर कर दिया गया. […]
गुरुजी के राजनीतिक सलाहकार रह चुके हैं प्रबल महतोउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड आंदोलन से जुड़े प्रबल महतो रविवार को राजनगर के पास मुरुमडीह गांव में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए राजनगर के स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां से उन्हें टीएमएच में रेफर कर दिया गया. उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. बायें हाथ की केहुनी व दायें हाथ की अंगुली भी टूट गयी है. एक कान भी फट गया है. सूचना मिलते ही झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा राजनगर पहुंचे, जहां से उन्हें टीएमएच लेकर आये. रमेश हांसदा ने बताया कि गुरुजी के राजनीतिक सलाहकार रहे प्रबल महतो रविवार को चक्रधरपुर से जमशेदपुर अपनी स्कॉर्पियो से आ रहे थे. गाड़ी वे खुद चला रहे थे. राजनगर के मुरुमडीह गांव के पास हाता की ओर से आ रहे हाइवा डंपर ने उनकी स्कॉर्पियो को सामने से टक्कर मार दी. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. घटना के वक्त वे बेहोश थे. टीएमएच लाये जाने पर उन्हें होश आया. संताली फिल्म अवार्ड से जुड़े प्रबल महतो झारखंडी साहित्य के बारे में लगातार लिखते रहे हैं. वे कई अखबारों से भी जुड़े हुए हैं.