मतगणना में 23 दिसंबर का संयोग

एक नजर सीटों पर कुल सीट – 81 सामान्य सीट – 44 एससी सीट – 09 एसटी सीट – 28 संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड विधानसभा (2014) की सभी 81 विधानसभा सीट की मतगणना 23 दिसंबर को होगी. यह महज संयोग है कि 2009 में भी झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों पर मतगणना 23 दिसंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

एक नजर सीटों पर कुल सीट – 81 सामान्य सीट – 44 एससी सीट – 09 एसटी सीट – 28 संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड विधानसभा (2014) की सभी 81 विधानसभा सीट की मतगणना 23 दिसंबर को होगी. यह महज संयोग है कि 2009 में भी झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों पर मतगणना 23 दिसंबर को हुई. 2009 में 23 दिसंबर को बुधवार का दिन था. 2014 में 23 दिसंबर मंगलवार पड़ रहा है. 23 अक्तूबर 2009 को चुनाव आयोग ने राज्य के 81 विधानसभा सीटों पर पांच चरण में विधानसभा चुनाव की घोषणा की. इस बार विधानसभा चुनाव की घोषणा आयोग ने 25 अक्तूबर को पांच चरण में कराने की घोषणा की है. 2009 में भी आयोग ने चुनाव 05 चरण में हुए थे. 2009 में पहले चरण का मतदान 27 नवंबर को हुआ था. 2014 में पहले चरण का मतदान दो दिन पहले यानि 25 नवंबर को होगा. दूसरे चरण की मतदान की तिथि 2009 और 2014 में एक समान (2 दिसंबर ) है. 2009 में तीसरे चरण का मतदान 8 दिसंबर और 2014 में एक दिन बाद 9 दिसंबर को होगा. चौंथा चरण में 2009 में मतदान 12 दिसंबर और इस साल 14 दिसंबर और अंतिम चरण का मतदान 2009 में 18 दिसंबर और 2014 में मतदान 20 दिसंबर को होगा. 2009 की तरह 2014 में भी झारखंड विधानसभा की सभी 81 विधानसभा सीट पर मतगणना 23 दिसंबर को होगी.

Next Article

Exit mobile version