छठ : बिहार की बसों में भीड़ बढ़ी फोटो मनमोहन की
संवाददाता, जमशेदपुर छठ पर्व नजदीक आते ही प्रतिदिन हजारों लोग बस, ट्रेन से बिहार जा रहे हैं. रविवार को मानगो बस स्टैंड से सीवान जाने वाली बसों में काफी भीड़ देखने को मिली. शहर से सीवान तक सीधी रेल सेवा नहीं होने से इस मार्ग पर विकल्प केवल बस है. इसके अलावा अन्य मार्गों की […]
संवाददाता, जमशेदपुर छठ पर्व नजदीक आते ही प्रतिदिन हजारों लोग बस, ट्रेन से बिहार जा रहे हैं. रविवार को मानगो बस स्टैंड से सीवान जाने वाली बसों में काफी भीड़ देखने को मिली. शहर से सीवान तक सीधी रेल सेवा नहीं होने से इस मार्ग पर विकल्प केवल बस है. इसके अलावा अन्य मार्गों की बसों में टिकटों को लेकर मारा- मारी देखी.