वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जिले के पूर्व उपायुक्त डॉ गोरे लाल यादव झाविमो से जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. जमशेदपुर पहुंचे डॉ यादव ने कई संगठनों के लोगों से भेंट की तथा पब्लिक के रिस्पांस को जाना. डॉ यादव झाविमो मंे शामिल होने का पूर्व में आवेदन दे चुके हैं. डॉ यादव शनिवार को जमशेदपुर पहंुचे और परिसदन में ठहरे थे. आचार संहिता लागू होने के बाद उन्होंने सर्किट हाउस छोड़ दिया तथा शहर के एक होटल में रुक कर चुनाव लड़ने पर क्या समीकरण होंगे, इसकी जानकारी ले रहे हैं.जनता मेरे काम का पारिश्रमिक देगी : डॉ यादवजिले के पूर्व उपायुक्त डॉ गोरे लाल यादव ने प्रभात खबर से बातचीत मंे कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल विशेष कर जमशेदपुर के लिए जो काम किया है लोग अब भी उसे याद रखे हुए हैं. अपने कार्यकाल में किये गये कार्य की वे पारिश्रमिक मांगने आये हैं.डॉ यादव ने कहा कि जमशेदपुर आने के बाद उनसे कई अल्पसंख्यक संगठनों समेत कई संगठनों के लोगों ने भेंट की और काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और उन्हें उम्मीद है कि वोटरों का भी अच्छा रिस्पांस मिलेगा. झाविमो में शामिल होने और झाविमो से चुनाव लड़ने के संबंध मंे डॉ यादव ने कहा कि वे 2011 से झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी के संपर्क में हैं और कई मुद्दों पर उनसे विचार-विमर्श होती थी. पार्टी में शामिल होने के लिए लिखित देने कहा गया था और उन्होंने लिखित आवेदन दे दिया है. साथ ही चुनाव लड़ने की इच्छा भी व्यक्त कर दी है. डॉ यादव ने कहा वे किस विधान सभा से चुनाव लड़ेंगे यह पार्टी नेतृत्व तय करेगा. उनकी इच्छा जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ने की है.
Advertisement
झाविमो से पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे डॉ गोरे लाल यादव ! (फाइल फोटो लगा लेंगे)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जिले के पूर्व उपायुक्त डॉ गोरे लाल यादव झाविमो से जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. जमशेदपुर पहुंचे डॉ यादव ने कई संगठनों के लोगों से भेंट की तथा पब्लिक के रिस्पांस को जाना. डॉ यादव झाविमो मंे शामिल होने का पूर्व में आवेदन दे चुके हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement