चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने संदिग्ध घंटों बांधे रखा
फोटो26 केबीआर 2 – संदिग्ध युवक को बांधे ग्रामीण.संवाददाता, किरीबुरूसारंडा के मिर्चीगड़ा व कलैता गांव के ग्रामीण चोरों के खिलाफ मोरचा खोलते हुए 25 अक्तूबर को एक संदिग्ध को घंटों बांध कर रखा. बाद में ग्रामीणों ने उसे छोड़ दिया. बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से बाहरी चोरों का गिरोह मेघाहातुबुरू खदान के […]
फोटो26 केबीआर 2 – संदिग्ध युवक को बांधे ग्रामीण.संवाददाता, किरीबुरूसारंडा के मिर्चीगड़ा व कलैता गांव के ग्रामीण चोरों के खिलाफ मोरचा खोलते हुए 25 अक्तूबर को एक संदिग्ध को घंटों बांध कर रखा. बाद में ग्रामीणों ने उसे छोड़ दिया. बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से बाहरी चोरों का गिरोह मेघाहातुबुरू खदान के लोडिंग क्षेत्र में घुस कर केबुल व कनवेयर बेल्ट की चोरी कर रहा है. दोनों गांव खदान से काफी सटे है लिहाजा चोरी में शक की सूई ग्रामीण पर जाती है. ग्रामीणों ने कल एक संदिग्ध व बाहरी युवक क्षेत्र से पकड़ा, जिसके बाद उक्त युवक ने पागलपन का बहाना बना कर अपने शरीर के कपड़े उतार दिये. वह नाम व पता पूछने पर कुछ भी नहीं बता रहा था. ग्रामीणों द्वारा सूचना दिये जाने के बावजूद न तो पुलिस न ही सीआइएसएफ के जवान पहुंचे तो ग्रामीणों ने युवक को छोड़ दिया.