काली पूजा समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
टेल्को प्रकाशनगर में हुआ आयोजनजमशेदपुर : टेल्को प्रकाशनगर में काली पूजा समारोह अंतर्गत ‘इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ नामक सांस्कृतिक कार्यक्र म का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के साथ ही बुजुर्गों ने भी शिरकत की. सबने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. गणेश वंदना से आरंभ समारोह के तहत फैशन परेड, कत्थक एवं ओडि़शी […]
टेल्को प्रकाशनगर में हुआ आयोजनजमशेदपुर : टेल्को प्रकाशनगर में काली पूजा समारोह अंतर्गत ‘इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ नामक सांस्कृतिक कार्यक्र म का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के साथ ही बुजुर्गों ने भी शिरकत की. सबने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. गणेश वंदना से आरंभ समारोह के तहत फैशन परेड, कत्थक एवं ओडि़शी नृत्य, बेटियों का कर्तव्य नामक लघु नाटिका का मंचन, आधुनिक गानों पर नृत्य, हास्य कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये. बाद में आयोजन में शामिल दंपतियों (युगल रूप में शामिल होने वाले) को पुरस्कृत भी किया गया. इस दौरान कुछ बुजुर्गों ने छठ के गीत भी गाये. बाद में सबने मिल कर भोग ग्रहण किया. कार्यक्र म में हिलटॉप, एलएफएस, चिन्मया विद्यालय, गुलमोहर और वैली व्यू आदि स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्र म को सफल बनाने में जे उमा (शिक्षिका चिन्मय विद्यालय), ममता कुमार (शिक्षिका शिक्षा निकेतन), शिप्रा वर्मा, शकुंतला शास्त्री, मधु सिंह(शिक्षिका एमएनपीएस), श्वेता और सरिता राय आदि का महतवपूर्ण योगदान रहा.