संघ ने किया विजयी बच्चों को पुरस्कृत
जमशेदपुर.सोनारी कागलनगर स्थित सबुज संघ द्वारा आयोजित श्रीश्री सार्वजनिन काली पूजा कमेटी में रविवार को पूर्व में आयोजित गेम-शो, फैंसी ड्रेस, चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को समाजसेवी संगीता बेरा ने पुरस्कृत किया. इसके बाद संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अशोक गोयल, आरके शाही, सजल दास, शुभेंदु भौमिक, कमल महतो, आरपी पांडे, […]
जमशेदपुर.सोनारी कागलनगर स्थित सबुज संघ द्वारा आयोजित श्रीश्री सार्वजनिन काली पूजा कमेटी में रविवार को पूर्व में आयोजित गेम-शो, फैंसी ड्रेस, चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को समाजसेवी संगीता बेरा ने पुरस्कृत किया. इसके बाद संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अशोक गोयल, आरके शाही, सजल दास, शुभेंदु भौमिक, कमल महतो, आरपी पांडे, अशोक सिंह आदि मौजूद थे.