महुलडीहा में आयोजित छऊ नृत्य व मेला संपन्न
फोटा 26 सोनुवा 7 में मेले में उमड़ी भीड़.26 सोनुवा 8 में छऊ नृत्य करते ग्रामीण.सोनुवा. काली पूजा के अवसर पर महुलडीहा गांव में आयोजित दो दिवसीय छऊ नृत्य व मेला रविवार को समाप्त हो गया. कार्यक्रम का आयोजन काली मंदिर पूजा समिति ने किया था. छऊ नृत्य में गांव के कलाकारों ने पौराणिक कथाओं […]
फोटा 26 सोनुवा 7 में मेले में उमड़ी भीड़.26 सोनुवा 8 में छऊ नृत्य करते ग्रामीण.सोनुवा. काली पूजा के अवसर पर महुलडीहा गांव में आयोजित दो दिवसीय छऊ नृत्य व मेला रविवार को समाप्त हो गया. कार्यक्रम का आयोजन काली मंदिर पूजा समिति ने किया था. छऊ नृत्य में गांव के कलाकारों ने पौराणिक कथाओं को पेश किया. मेले के समापन पर काफी संख्या में ग्रामीण पहंुचे. इस मौके पर डांस प्रतियोगिता भी हुई. इसमें शामिल प्रतिभागियों को मुंडा दिनेश महतो ने पुरस्कृत किया. इनमें यमुना महतो, अमित महतो, गगन महतो, मनु सरीन, जानकी देवी, अंजलि महतो, बागुन सुरीन आदि प्रतिभागी शामिल हैं. कार्यक्रम के संचालन में समिति के डाक्टर महतो, मोतिलाल महतो, सागर महतो आदि का योगदान रहा.