हेल्थ बुलेटिन – डॉ. दिलीप कुमार मंडल

डॉ. दिलीप कुमार मंडल जनरल फिजिशियनमौसम बदलने से रहती है कफ व कोल्ड होने की संभावना मौसम चेंज होने की वजह से लोगों को अक्सर सर्दी-खांसी हो जाती है. देखा गया है कि यह दो से तीन दिनों तक रहती है. यह ठंडी हवा में सफर करने, बारिश में भींगने या एक-दूसरे के संपर्क में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

डॉ. दिलीप कुमार मंडल जनरल फिजिशियनमौसम बदलने से रहती है कफ व कोल्ड होने की संभावना मौसम चेंज होने की वजह से लोगों को अक्सर सर्दी-खांसी हो जाती है. देखा गया है कि यह दो से तीन दिनों तक रहती है. यह ठंडी हवा में सफर करने, बारिश में भींगने या एक-दूसरे के संपर्क में आने आदि के कारण होता है. इसकी वजह से गले में खराश, नाक से पानी का निकलना, गले में दर्द, खांसी व बुखार भी हो सकता है. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. यह बीमारी दवा खाने से आसानी से ठीक हो जाती है. इससे बचाव की बात की जाये तो कोशिश करनी चाहिए कि ठंड के समय में घर से ऊनी कपड़े पहन कर ही निकलंे. बारिश में भींगने से बचना चाहिए. अगर भींग गये तो शरीर को अच्छी तरह से सुखा लंे, सूखे कपड़े से अच्छी तरह से पोछ लेना लें. बीमारी- सर्दी-खांसी. लक्षण-गले में खराश, नाक से पानी का निकलना, गले में दर्द, खांसी व बुखार. उपाय- ठंड के समय में घर से ऊनी कपड़े पहनकर ही निकलें. बारिश में भींगने से बचें, डॉक्टर की सलाह लें.

Next Article

Exit mobile version