तांबा तुलसी की शूटिंग शुरू – फोटो एलबम 1 एवं 2

स्लग : संताली एलबम लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर से सटे प्रमुख स्थलों में इन दिनों संताली एलबम तांबा तुलसी की शूटिंग चल रही है. सरी सरना सारजोम बाहा प्रोडक्शन के बैनर तले एलबम बनाया जा रहा है. इसमें जमशेदपुर एवं बोकारो के कलाकार काम कर रहे हैं. ये कलाकार कर रहे हैं कामकलाकारों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:04 PM

स्लग : संताली एलबम लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर से सटे प्रमुख स्थलों में इन दिनों संताली एलबम तांबा तुलसी की शूटिंग चल रही है. सरी सरना सारजोम बाहा प्रोडक्शन के बैनर तले एलबम बनाया जा रहा है. इसमें जमशेदपुर एवं बोकारो के कलाकार काम कर रहे हैं. ये कलाकार कर रहे हैं कामकलाकारों में प्रशांत, खुशबू, भरत मुर्मू, रीमा साहनी, मंजुला मार्डी, स्टीफन सोरेन, विक्की भूमिज, शिवानी देवगम और स्वीटी हांसदा शामिल हैं. एलबम में शहर के गायक रामो हेंब्रम, टीकाराम हांसदा, सुषमा हेंब्रम, पानो, हितम हांसदा, भीमो, जोबारानी और संजीत सोरेन ने अपनी आवाज दी है. संगीतकार दशमत हेंब्रम ने इसे संगीत से सजाया है. कोरियोग्राफी कन्हईया हांसदा की है. मोहन हांसदा ने इसका निर्देशन किया है. मोहन हांसदा और विक्की भूमिज इसके प्रोड्यूसर हैं. इसकी शूटिंग राजनगर, जयकान, राजदोहा, टाटा-हाता रोड में की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version