छठ , मुहर्रम में राजनीतिक दलों के बधाई संदेश व शिविर पर रोक
जमशेदपुर. एसडीओ प्रेम रंजन की ओर से जारी आदेश में छठ पर्व और मुहर्रम के दौरान किसी भी राजनीतिक दलों से संबंधित व्यक्ति, संस्था ( संबद्धता एवं प्रतिबद्धता प्राप्त ) के शिविर लगाने, मुफ्त सामग्री वितरित करने, बधाई संदेश देने पर रोक लगा दी गयी है, ताकि छठ और मुहर्रम के बहाने राजनीतिक दल मतदाताओं […]
जमशेदपुर. एसडीओ प्रेम रंजन की ओर से जारी आदेश में छठ पर्व और मुहर्रम के दौरान किसी भी राजनीतिक दलों से संबंधित व्यक्ति, संस्था ( संबद्धता एवं प्रतिबद्धता प्राप्त ) के शिविर लगाने, मुफ्त सामग्री वितरित करने, बधाई संदेश देने पर रोक लगा दी गयी है, ताकि छठ और मुहर्रम के बहाने राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने की कोशिश नहीं कर सके. धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन के आदेश से आम सूचना इस संबंध में सोमवार को जारी किया गया है. ऐसा करते पाये जाने पर जिला प्रशासन संस्था, व्यक्ति पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा.