मानगो में स्लुइस गेट क्षतिग्रस्त, हादसे की आशंका

-छठव्रती स्लुइस गेट के समीप नहीं जायें संवाददाता, जमशेदपुर स्वर्णरेखा नदी के बांयी तट पर मानगो के विभिन्न नाली पर बने स्लुइस गेट क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे यहां हादसे की आशंका बनी हुई है. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव ने क्षतिग्रस्त स्लुइस गेट की मरम्मत के लिए स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल के कार्यपालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:04 PM

-छठव्रती स्लुइस गेट के समीप नहीं जायें संवाददाता, जमशेदपुर स्वर्णरेखा नदी के बांयी तट पर मानगो के विभिन्न नाली पर बने स्लुइस गेट क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे यहां हादसे की आशंका बनी हुई है. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव ने क्षतिग्रस्त स्लुइस गेट की मरम्मत के लिए स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है. स्वर्णरेखा नदी के बांयी तट पर स्थित श्याम नगर के पास मून सिटी नाला, शांतिनगर के पास पारसनगर नाला चाणक्यपुरी के पास टाइगुटु नाला, टी खान मैदान, कपाली के पास नाला के पास स्लुइस गेट का निर्माण कराया गया था. बांध के आरसीसी एप्रोच स्लैब के किनारे रैलिंग नहीं बना है. अप्रोच स्लैब और स्लुइस गेट के बीच दो से ढाई फीट खाली जगह है. स्लुइस गेट की गहराई 30-35 फीट है. जो काफी खतरनाक है. इसकी मरम्मत आवश्यक है. कभी भी यहां हादसा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version