शहर में नहीं है एक भी स्थायी करबला (फोटो रिषी की है)
शोहदा ए कर्बला कमेटी ने किया शहर के करबला का निरीक्षण वरीय संवाददाता,जमशेदपुरशेाहदा ए करबला कमेटी की टीम ने दौरा कर शहर के विभिन्न करबला की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कमेटी ने पाया कि पूरे शहर में एक भी स्थायी करबला नहीं है और न ही स्थान आवंटित है. साथ ही बिष्टुपुर करबला, […]
शोहदा ए कर्बला कमेटी ने किया शहर के करबला का निरीक्षण वरीय संवाददाता,जमशेदपुरशेाहदा ए करबला कमेटी की टीम ने दौरा कर शहर के विभिन्न करबला की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कमेटी ने पाया कि पूरे शहर में एक भी स्थायी करबला नहीं है और न ही स्थान आवंटित है. साथ ही बिष्टुपुर करबला, साकची पंप हाउस एवं मानगो में पेयजल, बिजली, सफाई, सुरक्षा, यातायात समेत कई समस्याएं हैं. कमेटी इन समस्याओं की सूची 30 अक्तूबर को राज्यपाल एवं जिला प्रशासन को सौंपेगी. कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न करबला की स्थिति का जायजा लेने के बाद मानगो आजाद नगर पहुंच कर अखाड़ा कमेटी के लोगों से विचार-विमर्श किया और समस्याओं की जानकारी ली. सरपरस्त अनवर अली, महासचिव अब्बास अंसारी, शौकत हुसैन, एकराम खान, जहीर अंसारी चिस्ती, मो राजू, मो इरशाद, हाजी मो निजामउद्दीन, जफरूद्दीन अंसारी समेत अन्य लोगों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुहर्रम की दो तारीख को मोकाम ए करबला बिष्टुपुर में कमेटी के लोग एवं हुसैनी जानिसार ने एकत्रित होकर शहीदाने करबला व इसलाम के अकीदत पेश की.