न्यू सनराइज क्लब ने सफाई अभियान चलाया-फोटो सनराइज नाम से
जमशेदपुर. न्यू सनराइज क्लब ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए बागबेड़ा गांधीनगर से बड़ौदा घाट तक सफाई कराया. सफाई कार्य में जेसीबी, ट्रैक्टर एवं मजदूर को लगाया था. क्लब के सदस्यों ने कचरा सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. क्लब छठ घाट पर व्रतियों की सहायता के लिए शिविर भी लगायेगा. साफ-सफाई […]
जमशेदपुर. न्यू सनराइज क्लब ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए बागबेड़ा गांधीनगर से बड़ौदा घाट तक सफाई कराया. सफाई कार्य में जेसीबी, ट्रैक्टर एवं मजदूर को लगाया था. क्लब के सदस्यों ने कचरा सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. क्लब छठ घाट पर व्रतियों की सहायता के लिए शिविर भी लगायेगा. साफ-सफाई अभियान में डब्बू सिंह, प्राण राय, किशोर यादव, गणेश विश्वकर्मा, सुरेश निषाद, राजकुमार गोंड, अवधेश ठाकुर, बुधराम टोप्पो आदि उपस्थित थे.