ईचागढ़ : मिलन चौक में रामनाम महायज्ञ तीन से
चांडिल. ईचागढ़ प्रखंड के सीतु मिलन चौक में राम चरित मानस मंडली की ओर से तीन नवंबर से पांच नवंबर तक राम नाम महायज्ञ का आयोजन किया गया है़ सोमवार को मिलन चौक में संपन्न हुई बैठक में इसका निर्णय लेने के साथ ही मंडली का पुनर्गठन किया गया़ नवगठित कमेटी में उमाकांत महतो को […]
चांडिल. ईचागढ़ प्रखंड के सीतु मिलन चौक में राम चरित मानस मंडली की ओर से तीन नवंबर से पांच नवंबर तक राम नाम महायज्ञ का आयोजन किया गया है़ सोमवार को मिलन चौक में संपन्न हुई बैठक में इसका निर्णय लेने के साथ ही मंडली का पुनर्गठन किया गया़ नवगठित कमेटी में उमाकांत महतो को अध्यक्ष, सपन सिंह मुंडा को उपाध्यक्ष, अरुण कुमार माझी को सचिव, अजय कुमार रक्षित को उप सचिव, कुपा सिंधु महतो को कोषाध्यक्ष, लालू प्रमाणिक सह कोषाध्यक्ष, हरि गोप को संयोजक और पंचानन पातर को उप संयोजक बनाया गया है़ इसके साथ ही लक्ष्मी कांत हजाम, अमूल्य प्रमाणिक, राम विलास महतो, नकुल गोप समेत 10 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया है़