छठ व्रत का द्वितीय संयम खरना आज
जमशेदपुर : छठ व्रत का द्वितीय संयम मंगलवार को खरना के रूप में मनाया जायेगा. छठ व्रती आज से ही कल की तैयारियों में जुट गये हैं. मौसम की बेरुखी के कारण आज गेहूं को धोकर सुखाने का काम नहीं हो पाने से व्रतियों में थोड़ी मायूसी अवश्य है, किन्तु लोगों ने पुरोहितों-पंडितों के बताये […]
जमशेदपुर : छठ व्रत का द्वितीय संयम मंगलवार को खरना के रूप में मनाया जायेगा. छठ व्रती आज से ही कल की तैयारियों में जुट गये हैं. मौसम की बेरुखी के कारण आज गेहूं को धोकर सुखाने का काम नहीं हो पाने से व्रतियों में थोड़ी मायूसी अवश्य है, किन्तु लोगों ने पुरोहितों-पंडितों के बताये तरीके से गेहूं को पवित्र किया तथा कल सुबह सबसे पहले उसे पिसवाया जायेगा. उसी से बने आटे से व्रती खरना की विधि पूरी करेंगे. इसके तहत संध्या समय व्रती उक्त आटे से बनी रोटी एवं खीर का भोग छठ माता को लगा कर स्वयं व्रत का प्रसाद ग्रहण करेंगे. इसे छोटी छठ भी कहा जाता है. इस दिन का प्रसाद, विशेष रूप से खीर एवं रोटी बहुत शुभ फल दायी माना जाता है. कल की रात ही व्रती छठ का मुख्य प्रसाद ठेकुआ तैयार करती हैं, जिसे अरघ में सूर्यदेव एवं छठी माता को चढ़ाया जाता है.