पंखे के नीचे सुखाया गेहूं ( फोटो फैन से सूख रहा है गेंहू का कैप्सन )
जमशेदपुर. छठ के पूर्व बारिश और आसमान में बादल छाये रहने की वजह से छठ पर्व के लिए गेहूं सुखने में इस बार व्रतियों को परेशानी हो रही है. कदमा निवासी ज्ञानती ने कहा कि मौसम की स्थिति को देखते हुए बड़ों से सुझाव लेकर गंगा जल छिड़कर कमरे में ही पंखा चला कर गेहूं […]
जमशेदपुर. छठ के पूर्व बारिश और आसमान में बादल छाये रहने की वजह से छठ पर्व के लिए गेहूं सुखने में इस बार व्रतियों को परेशानी हो रही है. कदमा निवासी ज्ञानती ने कहा कि मौसम की स्थिति को देखते हुए बड़ों से सुझाव लेकर गंगा जल छिड़कर कमरे में ही पंखा चला कर गेहूं सुखाया. रीना ने कहा कि बादल और बंूदा-बांदी होने के कारण घर में ही पंखे के नीचे गेहंू सुखाना पड़ रहा है.