सिटी गेस्ट

नितिन सेनवी अंतरराष्ट्रीय आरबीटर शहर में चल रहे अंडर-13 जूनियर नेशनल चेस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय आरबीटर नितिन सेवी शहर पहुंचे हैं. वह प्रतियोगिता में मुख्य आरबीटर की भूमिका निभायेंगे. महराष्ट्र के पुणे के रहने वाले नितिन पुणे यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रॉनिक साइंस विभाग के इंजार्ज भी हैं. उनका कहना है कि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:04 PM

नितिन सेनवी अंतरराष्ट्रीय आरबीटर शहर में चल रहे अंडर-13 जूनियर नेशनल चेस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय आरबीटर नितिन सेवी शहर पहुंचे हैं. वह प्रतियोगिता में मुख्य आरबीटर की भूमिका निभायेंगे. महराष्ट्र के पुणे के रहने वाले नितिन पुणे यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रॉनिक साइंस विभाग के इंजार्ज भी हैं. उनका कहना है कि यह शहर काफी व्यवस्थित है. यहां की हरियाली देखने लायक है. यह शहर की जीवंतता का परिचायक भी है. यहां के युवा काफी उत्साही और स्पोर्टी अप्रोच वाले हैं. खासकर क्रिकेट के प्रति यहां के युवाओं का जोश देखते बनता है. इसी क्रेज ने यहां से सौरभ तिवारी व इशांक जग्गी जैसे क्रिकेटरों को पैदा किया है. किनन स्टेडियम काफी फेमस था, जो अब उपेक्षित है. इस अंतरराष्ट्रीय मानक वाले स्टेडियम की उपेक्षा ठीक नहीं है. इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version