जापानी बुखार जांच किट खत्म, 18 मरीजों की नहीं हो पा रही जांच
जमशेदपुर. जिले में जापानी बुखार जांच करने वाला किट खत्म हो गया है, जबकि एमजीएम कॉलेज में जांच के लिए 18 मरीजों का रक्त सैंपल रखा गया है. ज्यादा दिनों तक जांच नहीं होने पर मरीजों के लिए खतरनाक हो सकता है. जिले में एकमात्र एमजीएम कॉलेज में इसकी जांच की जाती है. कॉलेज के […]
जमशेदपुर. जिले में जापानी बुखार जांच करने वाला किट खत्म हो गया है, जबकि एमजीएम कॉलेज में जांच के लिए 18 मरीजों का रक्त सैंपल रखा गया है. ज्यादा दिनों तक जांच नहीं होने पर मरीजों के लिए खतरनाक हो सकता है. जिले में एकमात्र एमजीएम कॉलेज में इसकी जांच की जाती है. कॉलेज के माइक्र ोबॉयोलॉजी विभाग के डॉक्टर एसी अखौरी ने बताया कि जापानी बुखार की जांच किट खत्म होने की जानकारी जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर बीबी टोपनो सहित स्टेट मलेरिया पदाधिकारी को दी गयी है. इसकी संबंध में जिला सर्विलेंस के नोडल पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल ने बताया कि कुछ किट है, उससे जांच की जायेगी. रांची व दिल्ली में पत्र लिखा गया है, जल्द ही किट आ जायेगा.