छठ व्रतियों के बीच साड़ी व फल का हुआ वितरण फोटो हैरी 4

जमशेदपुर. बागबेड़ा महानगर विकास समिति द्वारा मंगलवार को श्रीश्री छठ पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. बागबेड़ा थाना चौक पर आयोजित इस महोत्सव के दौरान 120 महिला छठ व्रतियों के बीच संस्था द्वारा साड़ी,फल व पूजन सामग्री का वितरण किया गया. यह जानकारी देते हुए सुबोध झा ने बताया कि 29 अक्तूबर को भव्य मंडप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:03 PM

जमशेदपुर. बागबेड़ा महानगर विकास समिति द्वारा मंगलवार को श्रीश्री छठ पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. बागबेड़ा थाना चौक पर आयोजित इस महोत्सव के दौरान 120 महिला छठ व्रतियों के बीच संस्था द्वारा साड़ी,फल व पूजन सामग्री का वितरण किया गया. यह जानकारी देते हुए सुबोध झा ने बताया कि 29 अक्तूबर को भव्य मंडप का उद्घाटन किया जायेगा. इसके साथ ही 30 अक्तूबर की सुबह अरघ देने के समय जाने वाले व्रती के लिए गाय का दूध, आम का दातुन, खीर, गोलगप्पा, धोसा, इडली, चाट, आइसक्रीम, ठंडा, चाय व कॉफी का वितरण नि:शुल्क किया जायेगा. आज के कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा रमेश सिंह, अंकित, राज कुमार पांडे, रेणुका देवी, बुधराम टोप्पो, मिथिलेश कुमार, धर्मेंद्र चौहान, गौरी शंकर सिंह, रीतू सिंह, अमीना खातून, अखिलेश्वर गिरि, जितेंद्र पांडे, सिंकू व मुन्ना दूबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.