छठ के लिए घाट सजधज कर तैयार (फोटो)

कदमा शास्त्रीनगर दो नंबर में गंदगी देख भड़के कृषि मंत्रीमानगो में छठ घाटों की सफाई का दिया निर्देशलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर छठ के लिए कदमा उलियान नील सरोवर बड़ा तालाब सजधज का तैयार है. मंगलवार सुबह से कृषि, गन्ना व आवास मंत्री बन्ना गुप्ता ने घंटों खड़े होकर नील सरोवर तालाब की सफाई करवायी. छठव्रतियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:03 PM

कदमा शास्त्रीनगर दो नंबर में गंदगी देख भड़के कृषि मंत्रीमानगो में छठ घाटों की सफाई का दिया निर्देशलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर छठ के लिए कदमा उलियान नील सरोवर बड़ा तालाब सजधज का तैयार है. मंगलवार सुबह से कृषि, गन्ना व आवास मंत्री बन्ना गुप्ता ने घंटों खड़े होकर नील सरोवर तालाब की सफाई करवायी. छठव्रतियों की सुविधा के लिए तालाब के चारों ओर लाइटिंग, घाट तक जाने के लिए रास्ते में कारपेट बिछवाया. हर घाट का किया निरीक्षण सजावट के लिए अलग से तालाब के चारों ओर टेंट, बैलून आदि लगवाया. कृषि मंत्री ने कदमा रामनगर, रामजनमनगर, शास्त्रीनगर, मानगो में भी नदी घाट का निरीक्षण किया. जिसमें शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो के समीप घाट पर गंदगी देखकर नाराज भी हुए. घाट के आस-पास सफाई, ब्लीचिंग पाउंडर के छिड़काव के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी और जुस्को के बड़े अधिकारियों को निर्देश दिया गया. इसके बाद वहां भी साफ-सफाई का काम किया गया. इसके अलावा मानगो में छठ घाट की सफाई, लाइटिंग समेत अन्य सुविधा के लिए कृषि मंत्री रात तक कार्यकर्ता और स्थानीय सामाजिक संगठन के लोगों के साथ घाट पर डटे रहे. यहां मंत्री ने सफाई के लिए मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के साथ सुरक्षा के लिए मानगो, उलीडीह पुलिस को भी निर्देश दिया.घाटों से हटायी गयी घेराबंदी मंगलवार की शाम साकची सुवर्णरेखा घाट और सोनारी दुमुहानी घाट से घेराबंदी को हटाया गया. जेएनएसी के कर दारोगा के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से घाट पर लकड़ी, पत्थर, बालू आदि से घेरे को हटा दिया गया. जिला प्रशासन की रोक के बावजूद लोगों ने घाटों को घेर कर कब्जा जमा लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version