सावधान! घर बंद कर न जायें छठ घाट
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर छठ पूजा में अगर आप घाट पर जाते हैं, तो अपने घर को सुरक्षित कर जायें. हो सकता है इस दौरान चोर आपके घर में हाथ साफ कर दें. बीते साल (2013) इस दौरान चोरों ने छह परिवार को अपना निशाना बनाया था.सिदगोड़ा और मानगो के दो-दो घरों में बड़े पैमाने […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर छठ पूजा में अगर आप घाट पर जाते हैं, तो अपने घर को सुरक्षित कर जायें. हो सकता है इस दौरान चोर आपके घर में हाथ साफ कर दें. बीते साल (2013) इस दौरान चोरों ने छह परिवार को अपना निशाना बनाया था.सिदगोड़ा और मानगो के दो-दो घरों में बड़े पैमाने पर चोरी हुई थी. घर पर रहे परिचित सभी घरों में चोरों ने सुबह के समय चोरी की. इस वर्ष चोरी रोकने के लिए प्रत्येक थाना प्रभारियों का एसएसपी ने गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. बावजूद इसके पुलिस ने अनुरोध किया है कि घर में एक सदस्य या फिर किसी परिचित को छोड़कर ही छठ घाट पर पूजा करने जायें. ————9 नवंबर, 2013 को छठ के दिन हुई चोरीसिदगोड़ा में राजेश्वर मिश्रा के घर से नकद 22 हजार समेत एक अंगूठी चोरीएमजीएम के तुरियाबेड़ा में नगीना यादव के घर का ताला तोड़कर चोरीसिदगोड़ा रोड नंबर 28 स्थित एसके बोस के घर में 80 हजार नकद समेत सात लाख के जेवरात की चोरीउलीडीह स्थित शंकोसाइ रोड नंबर एक में विजय कुमार के घर से नकद 20 हजार रुपये समेत चार लाख के जेवर की चोरी
