कदमा : टिस्को कर्मी के घर में चोरी
– करीब पौने दो लाख के सामान ले गये चोर – कदमा थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा स्थित अनिल सुरपथ के 15 डी निवासी सह टाटा स्टील कर्मी मुत्तु सेलवन के घर का ताला तोड़कर करीब पौने दो लाख के सामान की चोरी हो गयी. मुत्तु सेलवन के बयान पर […]
– करीब पौने दो लाख के सामान ले गये चोर – कदमा थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा स्थित अनिल सुरपथ के 15 डी निवासी सह टाटा स्टील कर्मी मुत्तु सेलवन के घर का ताला तोड़कर करीब पौने दो लाख के सामान की चोरी हो गयी. मुत्तु सेलवन के बयान पर कदमा थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक मुत्तु सेलवन छह माह से अनिल सुरपथ में चंद्रशेखर के घर में किराये पर रहते हैं. 22 अक्तूबर की सुबह मुत्तु कंपनी के काम से कलिंगा नगर प्रोजेक्ट में गये थे. 26 अक्तूबर को वह कलिंगानगर से लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि सभी कमरों का सामान बिखरा पड़ा है. चोर दो लैपटॉप, दो प्रोजेक्टर, एक डीवीडी प्लेयर, दो मोबाइल, दो सूटकेस समेत अन्य सामान ले गये. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस आसपास के नशेडि़यों पर संदेह व्यक्त कर रही है.