जेम्को बस स्टैंड पर खलासी समेत दो पर तेजाब फेंका, टीएमएच में भरती
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को थाना अंतर्गत जेम्को बस स्टैंड में हाइवा के खलासी लक्ष्मण गोप तथा उसके साथी धर्मेंद्र कुमार के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया गया. दोनों गंभीर रूप से झुलस गये हैं. दोनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है. टेल्को थाना में लक्ष्मण गोप के बयान पर लक्ष्मीनगर निवासी बिटु कुमार के खिलाफ […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को थाना अंतर्गत जेम्को बस स्टैंड में हाइवा के खलासी लक्ष्मण गोप तथा उसके साथी धर्मेंद्र कुमार के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया गया. दोनों गंभीर रूप से झुलस गये हैं. दोनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है. टेल्को थाना में लक्ष्मण गोप के बयान पर लक्ष्मीनगर निवासी बिटु कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना बीती रात आठ बजे की है. दर्ज मामले के मुताबिक यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला लक्ष्मण गोप हाइवा (जेएच05क्यूटी-4367) में खलासी का काम करता है. घटना के समय वह होटल में खाना खाने गया था. इस बीच टिंकू ने साथियों की मदद से बाल्टी में रखे तेजाब को उठा कर दोनों के चेहरे पर फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक दोनों ने मिल कर एक साथ शराब पी. आपसी विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया. समाचार लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस के मुताबिक जांच जारी है. आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.