टाटा स्टेशन होम सिगनल की लंबाई 13 मीटर कम हुई

जमशेदपुर. मंगलवार को जुगसलाई अंडर ब्रिज के कारण टाटानगर मॉडल स्टेशन के होम सिगनल की लंबाई 13 मीटर कम की गयी. इसलिए मंगलवार को चार घंटे का पावर ब्लॉक लिया गया था. अबतक टाटा पिगमेंट के समीप जुगसलाई होम सिगनल पर गाड़ी खड़ी होती थी, अब थोड़ी आगे तक ट्रेन खड़ी हो सकेगी. काम पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:03 PM

जमशेदपुर. मंगलवार को जुगसलाई अंडर ब्रिज के कारण टाटानगर मॉडल स्टेशन के होम सिगनल की लंबाई 13 मीटर कम की गयी. इसलिए मंगलवार को चार घंटे का पावर ब्लॉक लिया गया था. अबतक टाटा पिगमेंट के समीप जुगसलाई होम सिगनल पर गाड़ी खड़ी होती थी, अब थोड़ी आगे तक ट्रेन खड़ी हो सकेगी. काम पूरा होने के बाद चक्रधरपुर डिवीजन डीआरएम को देर शाम रिपोर्ट भेजी गयी.