टाटा मोटर्स में छठ पर नहीं मिलेगी छुट्टी
एडजस्टमेंट से काम चलायेंगे कर्मचारीसंवाददाता, जमशेदपुर इस माह वाहनों की मांग व उत्पादन में तालमेल बनाने के उद्देश्य से टाटा मोटर्स प्रबंधन ने छठ पर छुट्टी नहीं देने का निर्णय लिया. प्रत्येक वर्ष सुबह के अर्घ वाले दिन छुट्टी दे दी जाती थी और उसे साप्ताहिक अवकाश में समायोजित कर लिया जाता था, पर इस […]
एडजस्टमेंट से काम चलायेंगे कर्मचारीसंवाददाता, जमशेदपुर इस माह वाहनों की मांग व उत्पादन में तालमेल बनाने के उद्देश्य से टाटा मोटर्स प्रबंधन ने छठ पर छुट्टी नहीं देने का निर्णय लिया. प्रत्येक वर्ष सुबह के अर्घ वाले दिन छुट्टी दे दी जाती थी और उसे साप्ताहिक अवकाश में समायोजित कर लिया जाता था, पर इस वर्ष अभी तक छुट्टी नहीं दिये जाने के ही संकेत मिले हैं. वैसे कर्मचारी जिनके घरों में छठ होता है वे छठ में सुबह के अर्घ के बाद दो-चार घंटे विलंब से काम पर आयेंगे और विभागीय कर्मचारियों से उनलोगों ने तालमेल कर लिया है, जिसमें विभागीय प्रमुख की भी अंदर ही अंदर सहमति है. ज्ञात हो कि इस माह दुर्गा पूजा के अवसर पर पांच दिनों तक प्लांट बंद था तथा एक दिन दीपावली की भी छुट्टी थी. इससे मांग के अनुसार उत्पादन नहीं हो पाया है.