2 नवंबर को जुड़ेगा नये वोटरों का नाम
-18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग वालों को मिलेगी प्राथमिकता-नजदीकी बूथ पर जाकर शामिल करा सकते हैं मतदाता सूची में नामसंवाददाता, जमशेदपुर जिले में वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए 2 नवंबर को विशेष अभियान चलेगा. अभियान के दौरान 18 से 19 वर्ष के आयु को प्राथमिकता दी जायेगी. जिले के जिन मतदाताओं […]
-18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग वालों को मिलेगी प्राथमिकता-नजदीकी बूथ पर जाकर शामिल करा सकते हैं मतदाता सूची में नामसंवाददाता, जमशेदपुर जिले में वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए 2 नवंबर को विशेष अभियान चलेगा. अभियान के दौरान 18 से 19 वर्ष के आयु को प्राथमिकता दी जायेगी. जिले के जिन मतदाताओं का नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है, वैसे मतदाता नजदीकी बूथ पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारियों, सहायक निबंधक और निकायों के विशेष पदाधिकारियों को हर बूथ पर वोटर लिस्ट प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है. 2 नवंबर को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ कार्यालय अवधि (सुबह 10 से शाम 5 बजे तक) बैठेंगे. इस दौरान हर बूथ पर 31 जुलाई 2014 को प्रकाशित वोटर लिस्ट प्रदर्शित करेंगे. बीपीओ वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए केवल फॉर्म 6 भी रखेंगे. उस दिन केवल नाम जोड़ने का अभियान चलेगा. दूसरे दिन ऑन लाइन डाटा इंट्री कर सभी फॉर्म निष्पादित किये जायेंगे.