टाटा स्टील के एचआरएम चीफ यौन उत्पीड़न में फंसे, इस्तीफा लिया गया
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के एचआरएम के चीफ पीआर प्रसाद यौन उत्पीड़न के एक मामले में फंस गये हैं. आरोप साबित होते ही मैनेजमेंट ने उनसे इस्तीफा ले लिया है. उनको तत्काल प्रभाव से कंपनी से बाहर कर दिया गया है. उनके खिलाफ तीन से अधिक महिलाओं ने अलग-अलग यौन उत्पीड़न की शिकायत की […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के एचआरएम के चीफ पीआर प्रसाद यौन उत्पीड़न के एक मामले में फंस गये हैं. आरोप साबित होते ही मैनेजमेंट ने उनसे इस्तीफा ले लिया है. उनको तत्काल प्रभाव से कंपनी से बाहर कर दिया गया है. उनके खिलाफ तीन से अधिक महिलाओं ने अलग-अलग यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. जिसमें जांच के बाद सारे आरोप सही पाये गये हैं. इस संबंध में कंपनी के प्रवक्ता आशीष कुमार से आधिकारिक जानकारी (प्रतिक्रिया) लेने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने नो कॉमेंट कहकर जवाब देने से इनकार कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टाटा स्टील के चीफ एचआरएम पीआर प्रसाद (प्रियरंजन प्रसाद) के अधीनस्थ काम करने वाली जूनियर अधिकारी ने उन पर यौन उत्पीड़न करने व शिकायत करने पर धमकी दिये जाने की शिकायत की थी. इन शिकायतों के बाद कुछ और महिलाएं उनके खिलाफ शिकायत करने सामने आयीं. तत्काल इसकी जांच एथिक्स काउंसिलर द्वारा करायी गयी. कई दिनों की जांच के बाद सारे आरोप सही पाये गये, जिसके बाद सोमवार की शाम उनसे जबरन इस्तीफा ले लिया गया. बताया जाता है कि पीआर प्रसाद उच्च पदस्थ अधिकारी रहे हैं और वे टाटा स्टील के एक पूर्व एमडी के रिश्तेदार भी हैं. कंपनी में उनका बड़ा ओहदा था. इस कार्रवाई के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. हालांकि कंपनी की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.