सीकेपी के लिए रेल की खबर
ट्रेन से गिर कर घायल हुए युवक की मौतएक माह पहले हुई थी घटना, एमजीएम अस्पताल में चल रहा था इलाज प बंगाल का निवासी थादोनों पैर कट गया थावरीय संवाददाता, जमशेदपुर पिछले एक माह से एमजीेएम अस्पताल में इलाज करा रहे व्यक्ति की मौत हो गयी है. 27 सितंबर को ट्रेन से गिरने से […]
ट्रेन से गिर कर घायल हुए युवक की मौतएक माह पहले हुई थी घटना, एमजीएम अस्पताल में चल रहा था इलाज प बंगाल का निवासी थादोनों पैर कट गया थावरीय संवाददाता, जमशेदपुर पिछले एक माह से एमजीेएम अस्पताल में इलाज करा रहे व्यक्ति की मौत हो गयी है. 27 सितंबर को ट्रेन से गिरने से उसका दोनों पैर कट गया था. इसके बाद उसे अस्पताल में भरती कराया गया था. वह पश्चिम बंगाल का रहनेवाला था. इधर इलाजरत यात्री का फर्द बयान नहीं लेने, मौत की सूचना पर शव को नहीं लेने आने को लेकर साकची पुलिस और टाटानगर रेल पुलिस आमने-सामने हो गयी है. इस संबंध में टाटानगर रेल प्रभारी थाना प्रभारी महातीम राम ने बताया कि एक माह तक एमजीएम अस्पताल में घायल का बयान नहीं लिया गया है, जबकि एमजीएम अस्पताल में साकची पुलिस का कैंप ऑफिस है. अंतत: रेल पुलिस ने शव परिजन को सुपुर्द करने की प्रक्रिया पूरी की.