स्वर्णकार मंच छठ घाटों में सेवा शिविर लगायेगा
जमशेदपुर. मंगलवार को स्वर्णकार विकास मंच की एक बैठक अध्यक्ष रंजीत बर्मन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में छठ व्रतियों के लिए मानगो के स्वर्णरेखा घाट, कदमा के उलियान, बागबेड़ा के बड़ौदा घाट एवं नरवा में सेवा शिविर लगाने पर सहमति बनी. मंच छठ व्रतियों, भक्तों एवं श्रद्धालुओं के बीच पूजन सामग्री, अगरबत्ती, माचिस, दातुन, […]
जमशेदपुर. मंगलवार को स्वर्णकार विकास मंच की एक बैठक अध्यक्ष रंजीत बर्मन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में छठ व्रतियों के लिए मानगो के स्वर्णरेखा घाट, कदमा के उलियान, बागबेड़ा के बड़ौदा घाट एवं नरवा में सेवा शिविर लगाने पर सहमति बनी. मंच छठ व्रतियों, भक्तों एवं श्रद्धालुओं के बीच पूजन सामग्री, अगरबत्ती, माचिस, दातुन, दूध, चाय, बिस्कुट एवं खीर का वितरण करेगा. बैठक में शिव शंकर प्रसाद, मोहन कुमार, बृजनंदन प्रसाद, दिलीप कुमार, दिलीप प्रसाद, लक्ष्मण, राजू, विजय प्रसाद, ओमप्रकाश, मनोज कुमार, आशीष कुमार, विक्की, प्रमोद कुमार, पार्थो चौधरी, अमिताभ कुमार, उदय कुमार, रुपेश, योगेंद्र प्रसाद वर्मा, अशोक वर्मा, बैजू साव, पंकज बर्मन, सुनील बर्मन व अन्य उपस्थित थे.