फल दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी
फोटो2 – सीनी में फल दुकान में भीड़.सीनी. महापर्व छठ व्रती खरना के अंतर्गत प्रसाद ग्रहण कर सूर्य भगवान को पहला अर्घ्य देने की तैयारी में जुट गये. जिस कारण मंगलवार को सीनी के फल दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी. दूसरी ओर छठ समितियों द्वारा छठ घाट निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है. […]
फोटो2 – सीनी में फल दुकान में भीड़.सीनी. महापर्व छठ व्रती खरना के अंतर्गत प्रसाद ग्रहण कर सूर्य भगवान को पहला अर्घ्य देने की तैयारी में जुट गये. जिस कारण मंगलवार को सीनी के फल दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी. दूसरी ओर छठ समितियों द्वारा छठ घाट निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है. विशेषकर पंपू तालाब एवं बांधगोड़ा राजा तालाब समिति द्वारा छठ व्रतियों के लिए काफी सुविधा मुहैया करवाती है. घाट पर विद्युत सज्जा की व्यवस्था के साथ व्रत धारियों को अर्घ्य देने के लिए दूध तथा प्रसाद की भी व्यवस्था की जाती है. पूर्ण रूप से छठ घाट छठ व्रतियों के लिए तैयार हो चुका है.