भारतीय भोजपुरी संघ ने बांटा फलों से भरा सूप

फोटो दूबे जी संवाददाता, जमशेदपुर छठ पर्व के मौके पर शहर में सेवा शिविर लगाये जायेंगे. लेकिन इससे पहले ही मंगलवार को भारतीय भोजपुरी संघ ने मंगलवार को व्रतधारियों के बीच छठ के लिए फलों से भरे सूप का वितरण किया. सबसे पहले सिदगोड़ा सिंधी होटल के पास सुबह 10 बजे कैंप लगाया गया. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:03 PM

फोटो दूबे जी संवाददाता, जमशेदपुर छठ पर्व के मौके पर शहर में सेवा शिविर लगाये जायेंगे. लेकिन इससे पहले ही मंगलवार को भारतीय भोजपुरी संघ ने मंगलवार को व्रतधारियों के बीच छठ के लिए फलों से भरे सूप का वितरण किया. सबसे पहले सिदगोड़ा सिंधी होटल के पास सुबह 10 बजे कैंप लगाया गया. यहां कामेश्वर तिवारी के नेतृत्व में करीब 400 सूपों (फलों से भरा हुआ) का वितरण किया गया. वहीं 11 बजे से संघ ने बारीडीह चौक स्थित केंद्रीय शिविर में फलों से भरे करीब 1100 सूपों का वितरण किया. सबों के बीच नि: शुल्क फलों से भरे सूप का वितरण किया गया. इस मौके पर संघ के सदस्य चेतन राव ने कहा कि छठ पर्व पूरे देश की संस्कृति को एक सूत्र में पिरोता है गौरतलब है कि बारीडीह चौक पर संघ सात साल से शिविर लगा कर छठ व्रत धारियों के बीच उक्त सामग्री वितरित कर रहा है. इस मौके पर मुख्य रूप से नवीन कुमार, बबलू झा, आत्मा नंद राय, कामेश्वर तिवारी, बाबू सिंह, शिबू सिंह, गौतम दुबे, सुशील गोप, नवीन सिंह, मनोज समेत कई अन्य लोग सक्रिय रहे.