रंगीले श्याम की आराधना में जुटा श्याम सखी परिवार

(फोटो मनमोहन 25, 26 की होगी)शृंगार, पूजा के बाद छप्पन भोग किया गया अर्पितभजनों पर देर रात झूमते रहे श्रद्धालु जमशेदपुर : श्याम सखी परिवार की ओर से मंगलवार संध्या रंगीले श्याम प्रभु का वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें भारी संख्या में श्याम भक्तों ने शिरकत की. इसके तहत सबसे पहले संध्या समय श्री श्याम प्रभु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:03 PM

(फोटो मनमोहन 25, 26 की होगी)शृंगार, पूजा के बाद छप्पन भोग किया गया अर्पितभजनों पर देर रात झूमते रहे श्रद्धालु जमशेदपुर : श्याम सखी परिवार की ओर से मंगलवार संध्या रंगीले श्याम प्रभु का वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें भारी संख्या में श्याम भक्तों ने शिरकत की. इसके तहत सबसे पहले संध्या समय श्री श्याम प्रभु का भव्य शृंगार किया गया, जिसके बाद उनकी विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी. पूजा के तहत श्याम बाबा के समक्ष अखंड ज्योति प्रज्वलित की गयी एवं उनको छप्पन भोग अर्पित किया गया. इसके पश्चात महावीर खंडेलवाल ने भजन प्रस्तुत किया. उनके बाद कोलकाता से पधारे संजय मित्तल ने अपनी भजन प्रस्तुतियों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बनाया. ज्ञात हो कि श्याम सखी परिवार की ओर से प्रति वर्ष श्याम बाबा का वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाता है. देर रात तक चले उक्त वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में श्याम सखी परिवार के श्याम सुंदर संघी, शारदा संघी, सविता रिंगसिया, मंजू कांवटिया सहित संस्था के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version