डिमना : लिफ्ट से गिरी बच्ची की मौत (फोटो : मनमोहन का )

– मौत की खबर मिलने के बाद जमशेदपुर पहुंचे बच्ची के पिता – जम्मू-कश्मीर में आर्मी के डॉक्टर हैं पिता- घटना के बाद सनसाइन इनक्लेव में पसरा सन्नाटा – पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहा है परिवार संवाददाता, जमशेदपुर डिमना रोड स्थित सनसाइन इन्क्लेव में सोमवार की रात निर्माणाधीन लिफ्ट से गिरी ढ़ाई वर्षीया अंबिता उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:03 PM

– मौत की खबर मिलने के बाद जमशेदपुर पहुंचे बच्ची के पिता – जम्मू-कश्मीर में आर्मी के डॉक्टर हैं पिता- घटना के बाद सनसाइन इनक्लेव में पसरा सन्नाटा – पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहा है परिवार संवाददाता, जमशेदपुर डिमना रोड स्थित सनसाइन इन्क्लेव में सोमवार की रात निर्माणाधीन लिफ्ट से गिरी ढ़ाई वर्षीया अंबिता उर्फ इशी की मंगलवार को टीएमएच में मौत हो गयी. बच्ची की मौत के बाद सनसाइन इन्क्लेव में मातम पसर गया है. अपनी बच्ची की मौत की खबर मिलने के बाद अंबिता के पिता हवाई जहाज से रांची आये. उसके बाद सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहंुचे. बच्ची का पोस्टमार्टम न हो इसलिए परिजनों ने पुलिस से घटना स्थल की छानबीन कर टीएमएच को रिपोर्ट सौंपने का आवेदन किया है. मंगलवार शाम चार बजे तक बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज नहीं भेजा गया था. सूत्रों की माने तो परिवार के लोग अंबिता के शव का पोस्टमार्टम कराये बिना ही अंतिम संस्कार करना चाह रहे हैं. घर पर दिन भर पसरा रहा सन्नाटा घटना की खबर मिलने के बाद अंबिता के घर में लोगों का आना-जाना लगा रहा. घर में केवल महिलाएं थीं. वही दोपहर में महेंद्र सिंह (अंबिता के नाना) के आवास पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. सिर और पीठ में लगी थी गंभीर चोट अंबिता के परिवार के करीबियों की माने तो निर्माणाधीन लिफ्ट में गिरने के कारण बच्ची के सिर,पीठ और अन्य कई जगहों पर गंभीर चोट आयी थी. ऑपरेशन के बाद भी अंबिता की स्थिति नाजुक होने के कारण उसे टीएमएच के आइसीयू में रखा गया था.

Next Article

Exit mobile version