छात्र की पेट से निकला डेढ़ फीट के दो कृमि

28सोनुवा1 में सोनुवा अस्पताल में इलाजरत करण गोप 28सोनुवा2 में करण के पेट से निकले कृमिप्रतिनिधि सोनुवा : सोनुवा प्रखंड के मदागंजहीर गांव निवासी सुरेन गोप के सात वर्षीय पुत्र करण गोप की पेट से मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेढ़ फीट के दो कृमि निकले. उसे सोमवार की शाम से उल्टी हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:03 PM

28सोनुवा1 में सोनुवा अस्पताल में इलाजरत करण गोप 28सोनुवा2 में करण के पेट से निकले कृमिप्रतिनिधि सोनुवा : सोनुवा प्रखंड के मदागंजहीर गांव निवासी सुरेन गोप के सात वर्षीय पुत्र करण गोप की पेट से मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेढ़ फीट के दो कृमि निकले. उसे सोमवार की शाम से उल्टी हो रही थी़ इसके बाद परिजनों ने उसे मंगलवार की सुबह अस्पताल लाया गया था. डॉ नरेश बास्के ने बताया कि कृमि के कारण वह कमजोरी महसूस कर रहा है़. करण गोप मध्य विद्यालय मदागांजहीर का प्रथम कक्षा का छात्र है़