जमशेदपुर:
जाहेरथान कमेटी, दिशोम जाहेर करनडीह व ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी (टाटा स्टील फाउंडेशन का इकाई) की ओर से इस वर्ष का प्रथम संताली शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गयी. करनडीह स्थित संत पीटर इंग्लिश स्कूल में यह परीक्षा हुई. इस परीक्षा में झारखंड, पश्चिम बंगाल व असम राज्य के कुल 167 परीक्षार्थी शामिल हुये. यह जानकारी जाहेरथान कमेटी के सचिव रवींद्रनाथ मुर्मू ने दी.
उन्होंने बताया कि जाहेरथान कमेटी व ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी पिछले 11 वर्षों से ओलचिकी एवं संताली भाषा अध्ययन केंद्रों का संचालन करते आ रहा है. अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों को ओलचिकी एवं संताली भाषा सिखायी जा चुकी है. इस सत्र में 150 अध्ययन केंद्र संचालित करने का लक्ष्य है. संताली शिक्षक पात्रता परीक्षा के सफलता पूर्वक आयोजन में कुशा सोरेन, मानको हेंब्रम, डोमन टुडू, लुसी टुडू समेत कई का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Also Read: शिक्षक बहाली में संताली की अनदेखी, अविलंब सुधार करे सरकार