15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीछे बैठने पर भी हेलमेट जरूरी

आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावां पुलिस आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने सोमवार शाम आदित्यपुर थाना के इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया. इस मौके पर श्री माहथा ने कहा कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि कार्यालय की कार्यो की गुणवत्ता में सुधार हो. साथ ही इससे कार्यो का मूल्यांकन होता है. इस दौरान थाना के सभी अधिकारी व […]

आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावां पुलिस आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने सोमवार शाम आदित्यपुर थाना के इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया. इस मौके पर श्री माहथा ने कहा कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि कार्यालय की कार्यो की गुणवत्ता में सुधार हो. साथ ही इससे कार्यो का मूल्यांकन होता है. इस दौरान थाना के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिला में यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने व लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान शुरू किया गया है. सबसे पहले अपने विभाग में यह लागू होगा. श्री माहथा ने अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि बाइक चलाने व बैठने वालों को भी हेलमेट पहनना होगा. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए हेलमेट का इस्तेमाल अवश्य करें.

स्थानांतरित होंगे बैरक के जवान
एसपी श्री माहथा ने आदित्यपुर थाना परिसर स्थित बैरक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैरक जजर्र हो चुका है. इसलिए परिसर में बन रहे भवन में स्थानांतरित किया जायेगा. इसके लिए संवेदक को शीघ्र भवन का काम पूरा करने का निर्देश दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें