गम्हरिया: करीब चार करोड़ की लागत से बने गंजिया पुल अपने निर्माण के चार वर्ष में ही 18 जून 2008 को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. पुल के ध्वस्त होने के बाद लोगों की जो परेशानी बढ़ी, पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. लोगों को नदी पार करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
तास की पत्तों की तरह बह गया चार करोड़ का पुल
वर्ष 2004 में करीब तीन करोड़ 85 लाख की लागत से बने उक्त गंजिया पुल अपने निर्माण काल के मजह चार वर्ष में ही आयी बारिश का बोझ संभाल न पाया और ताश के पत्तों की तरह गिर कर अपना अस्तित्व खो बैठा.
उद्घाटन का इंजतार करते रहे ग्रामीण
पुल निर्माण के बाद ग्रामीण उक्त पुल के उद्घाटन होने की बाट जोह रहे थे, लेकिन उद्घाटन होने से पूर्व ही उक्त पुल नदी के बहाव में बह गया.