जमशेदपुर: गोलमुरी नियोजनालय में विशेष भरती अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को नियोजनालय में एजिस कंपनी ने कैंपस किया. जिसमें करीब 700 उम्मीदवारों ने अपना साक्षात्कार दिया.
इसमें अंतिम रूप से कुल 106 उम्मीदवारों का चयन किया गया. सबों को पहले कंपनी द्वारा ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग के बाद उन्हें अलग-अलग पदों पर बहाल किया जायेगा. बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं पास तय की गयी थी.
जानकारी के अनुसार चयनित सभी युवा-युवतियों को फिलहाल 6777 रुपये प्रति माह पर बहाल किया गया है.