सोनारी दोमुहानी से कपाली घाट तक उमड़ा जनसैलाब (फोटो ऋषि40)

छठ के मौके पर सोनारी दोमुहानी घाट से लेकर कपाली घाट तक जनसैलाब उमड़ पड़ा. सोनारी में सिटी के लगभग हर इलाके के लोग जुटे हुए थे. बागबेड़ा हो या बारीडीह या फिर बर्मामाइंस, हर इलाके के लोग यहां आये थे. करीब दो लाख से ज्यादा छठव्रतियों की भीड़ यहां जुटी थी. कई जगहों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:03 PM

छठ के मौके पर सोनारी दोमुहानी घाट से लेकर कपाली घाट तक जनसैलाब उमड़ पड़ा. सोनारी में सिटी के लगभग हर इलाके के लोग जुटे हुए थे. बागबेड़ा हो या बारीडीह या फिर बर्मामाइंस, हर इलाके के लोग यहां आये थे. करीब दो लाख से ज्यादा छठव्रतियों की भीड़ यहां जुटी थी. कई जगहों पर रोड जाम की स्थिति बन गयी थी. हाइकोर्ट के जस्टिस ने की पूजा (ऋषि-40)सोनारी दोमुहानी घाट पर झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अपरेश सिंह ने पूजा-अर्चना की. वे अपने रिश्तेदार सोनारी खूंटाडीह निवासी मनोज सिंह के आवास से सपरिवार पूजा करने दोमुहानी नदी घाट पर गये. वहां प्रसाद ग्रहण करने के लिए जिला जज भी पहुंचे थे. इस दौरान वहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. यातायात व्यवस्था चौपट हर साल पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जाता है. लेकिन इस बार व्यवस्था चौपट नजर आयी. यहां ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात नहीं किया गया था और न ही अन्य व्यवस्था की गयी थी, जिससे जाम हटाया जा सके. जाम में जस्टिस से लेकर मंत्री तक फंसेजाम होने के कारण जस्टिस अपरेश सिंह भी फंस गये थे. किसी तरह उनको बाहर निकाला जा सका. इसके अलावा राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता भी जाम में फंस गये. इस वजह से उन्होंने पैदल ही श्रद्धालुओं से मिलते हुए पूरे सोनारी इलाके में भ्रमण किया. कपाली में खतरे के बावजूद पूजा अर्चनासोनारी कपाली घाट में खतरे के बावजूद लोगों ने यहां पूजा अर्चना की. यहां पर भी काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. सभी ने भगवान सूर्य की उपासना की.

Next Article

Exit mobile version